सोना 100 रुपए चमका, चांदी 250 रुपए मजबूत

Monday, Feb 06, 2017 - 03:17 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में भी आज इनमें मजबूती देखी गई। सोना 100 रुपए चढ़कर 29,650 रुपए प्रति दस ग्राम तथा चांदी 250 रुपए चमककर 42,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोने में लगातार तीसरे दिन तेजी रही। सोना हाजिर 3.35 डॉलर की बढ़त में 1,223.30 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। अप्रैल का अमरीका सोना वायदा भी 4.60 डॉलर चमककर 1,225.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया।  

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि तकनीकी खरीददारी आने तथा अमरीका में रोजगार में मिश्रित आंकड़े आने से डॉलर के कमजोर पडऩे की वजह से पीली धातु को समर्थन मिल रहा है। पिछले सप्ताह जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी में अमरीका में जहां बेरोजगारी उम्मीद से अधिक घटी है, वहीं वेतन में न/न के बराबर वृद्धि हुई है। इससे निवेशक शेयर बाजार में जोखिम उठाने के बदले सुरक्षित धातु का रुख कर रहे हैं।   अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी भी 0.09 डॉलर चमककर 17.56 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। 

Advertising