सोना दो महीने के निचले स्तर पर, चांदी भी फिसली

Saturday, Mar 16, 2019 - 03:28 PM (IST)

नई दिल्लीः जेवराती मांग सुस्त पडऩे से दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। शनिवार को सोना 50 रुपए लुढ़ककर दो महीने से ज्यादा के निचले स्तर 33,060 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 160 रुपए फिसलकर डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर 39,010 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।

डॉलर की तुलना में रुपए में जारी मजबूती का असर स्थानीय बाजार पर दिखा रहा है। इससे सोने-चांदी में नरमी है। हालांकि, वैश्विक स्तर पर इनमें तेजी बनी हुई है। 

विदेशों से मिली जानकारी के अनुसार, सप्ताहांत पर शुक्रवार को वहां सोना हाजिर 6.30 डॉलर चमककर 1,302.15 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.20 डॉलर की गिरावट में 1,302.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। विदेशों में चांदी हाजिर 0.12 डॉलर चढ़कर 15.27 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।   

jyoti choudhary

Advertising