सोना 100 रुपए फिसला, चांदी 50 रुपए चमकी

Saturday, May 20, 2017 - 02:47 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली सर्राफा बाजार में आज जेवराती मांग कमजोर रहने से सोना 3 दिन की तेजी खोता हुआ 100 रुपए फिसलकर 29,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। वहीं, औद्योगिक मांग में सुधार से चांदी 50 रुपए चमककर 39,200 रुपएप्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 

वैश्विक स्तर पर कल भारतीय समयानुसार देर रात तक बाजार बंद होते समय सोना हाजिर 8.55 डॉलर की तेजी के साथ 1,255.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था लेकिन स्थानीय स्तर पर आभूषण निर्माताओं की ओर से उठाव सुस्त पडऩे से आज यहां उसका फायदा पीली धातु को नहीं मिल सका।  

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कमजोर डॉलर के कारण सप्ताहांत पर शुक्रवार को सोना चमका है। डॉलर के कमजोर रहने से अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए इसका आयात सस्ता हो जाता है जिससे आम तौर पर इसकी मांग बढ़ जाती है। जून का अमरीकी सोना वायदा भी शुक्रवार को 2.9 डॉलर की बढ़त में 1,255.70 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। हालांकि, लंदन में चांदी हाजिर 0.02 डॉलर टूटकर 16.84 डॉलर प्रति औंस पर रही। 

Advertising