लगातर तीसरे दिन सर्राफा बाजार में रौनक

Wednesday, Jan 18, 2017 - 06:06 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु में मिश्रित रुख रहने के बीच छिटपुट जेवराती मांग में आई तेजी से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए चमककर 10 नवंबर 2016 के बाद के उच्चतम स्तर 29,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह चांदी भी 300 रुपए की मजबूती के साथ 41,700 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई, जो 09 दिसंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। मांग निकलने से स्थानीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं के दाम में लगातार तीसरे दिन तेजी रही है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बावजूद जेवराती मांग बढऩे से पीली धातु और औद्योगिकी मांग बढऩे तथा सिक्का निर्माताओं की ओर से उठाव अधिक होने से चांदी की चमक बढ़ी है। लंदन में सोना हाजिर सात सप्ताह के उच्चतम स्तर से गिरता हुआ 1.90 डॉलर लुढ़ककर 1,212.95 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा हालांकि 0.3 डॉलर चमककर 1,213.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा। 

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि विश्व की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने से निवेशक सोने में निवेश को बेहतर समझ रहे हैं जिससे वहां दाम चढ़ गए हैं। इस बीच, लंदन में चांदी हाजिर 0.02 डॉलर की छलांग लगाकर 17.14 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।  

Advertising