चांदी में भारी गिरावट, सोना भी सस्ता

Friday, Mar 03, 2017 - 03:34 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में आई भारी गिरावट और घरेलू बाजार में जेवराती मांग में आई कमी से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 275 रुपए फिसलकर 29,725 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसी तरह सिक्का निर्माताओं के उठाव में हुई भारी गिरावट तथा सुस्त औद्योगिक मांग से चांदी 1,350 रुपए लुढ़ककर 42,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। लंदन में सोना 6.90 डॉलर लुढ़ककर 1228.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इस दौरान अमरीकी सोना वायदा भी 4.2 डॉलर गिरकर 1228.7 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

विश्लेषकों का कहना है कि इस माह के अंत तक अमरीकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ौतरी की संभावना से पीली धातु पर दबाव बना हुआ है। हालांकि, उनके मुताबिक इस सप्ताह अधिकतर गिरावट में रहने वाले सोने की कीमतें अगले माह सुधर सकती हैं। इस माह तक ब्याज दर बढ़ाए जाने का प्रभाव इस पर हावी रहेगा लेकिन निवेशक अब भी अमरीकी राष्ट्रपति की नीतियों को लेकर सशंकित हैं तथा भू-राजनीतिक परिस्थितियां भी अनुकूल नहीं हैं, जिससे सुरक्षित निवेेश के प्रति उनका आकर्षण बरकरार है। इस दौरान चांदी 0.08 प्रतिशत लुढ़ककर 17.71 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

Advertising