लगातार दूसरे दिन बढ़ी सोने चांदी की चमक, जानिए क्या हैं आज के दाम

Thursday, Jan 16, 2020 - 05:35 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: रुपये में गिरावट के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में वीरवार को सोना 43 रुपये की तेजी के साथ 40,458 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है। बुधवार को सोना 40,415 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।

 

 चांदी की कीमत भी 209 रुपये की तेजी के साथ 47,406 रुपये प्रति किलो हो गयी जो इससे पहले 47,197 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि रुपये में गिरावट के कारण दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 43 रुपये की तेजी आई जबकि मकर संक्रांति के बाद से बाजार धारणा में भी सुधार हुआ है।

 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना और चांदी के भाव 1,553 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.87 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहे। अमेरिका-चीन के बीच व्यापार करार पर हस्ताक्षर के बाद वैश्विक शेयरों से सकारात्मक संकेत लेते हुए शुरुआती सत्र में शेयर बाजार का मानक सूचकांक पहली बार 42,000 के स्तर को पार कर गया।

vasudha

Advertising