मांग में तेजी, वैश्विक संकेतों से सोने-चांदी की कीमतों में तेजी

Friday, May 25, 2018 - 04:00 PM (IST)

नई दिल्लीः सोने में आज लगातार चौथे दिन तेजी का रुख देखा गया और दिल्ली के थोक सर्राफा बाजार में इसका भाव 350 रुपए चढ़कर 32,475 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। इसकी अहम वजह वैश्विक बाजारों में स्थिरता और स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग बढ़ाया जाना है। सोने की राह पर ही चांदी भी 250 रुपए चढ़कर 41,550 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। इसकी वजह औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं की ओर से चांदी का उठाव बढ़ना है।

सर्राफा कारोबारियों के अनुसार वैश्विक संकेतों के सकारात्मक बने रहने से बाजार में तेजी की धारणा देखी गई। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ तय बैठक को रद्द करने से डॉलर और सरकारी बांड में गिरावट देखी गई जिसका असर भी बाजार पर पड़ा। न्यूयॉर्क में कल सोना भाव 0.86 फीसदी की मजबूती के साथ 1,304.10 डॉलर प्रति औंस रहा। वहीं चांदी भाव 1.19 फीसदी की तेजी के साथ 16.64 डॉलर प्रति औंस रहा। शादियों के मौसम की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ओर से बढ़ी मांग ने भी बाजार को समर्थन दिया।

दिल्ली में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी की शुद्धता वाले सोने का भाव 350-350 रुपये चढ़कर क्रमश : 32,475 रुपए और 32,325 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। पिछले तीन सत्र के कारोबार में इसके भाव में 250 रुपए की तेजी देखी गई है। आठ ग्राम सोने की एक गिन्नी की कीमत 24,800 रुपए पर स्थिर रही। इसी प्रकार चांदी तैयार 250 रुपए की तेजी के साथ 41,550 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। वहीं साप्ताहिक आधार पर आपूर्ति वाली चांदी का भाव 300 रुपए बढ़कर 40,760 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। हालांकि चांदी सिक्कों में पूछ-परख पूर्वस्तर पर बनी रही। इसका प्रति सैकड़ा लिवाली भाव 76,000 रुपए और बिकवाली भाव 77,000 रुपए रहा।      

Supreet Kaur

Advertising