गिरावट से उबरे सोना-चांदी, जानें आज के दाम

Thursday, Nov 23, 2017 - 03:57 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पीली धातु में गिरावट के बीच आज स्थानीय जेवराती मांग आने से सोना 150 रुपए चमककर 30,550 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 150 रुपए की तेजी के साथ 30,400 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।

विदेशी बाजारों में मुनाफा वसूली के दबाव में सोने में आज गिरावट रही। गत दिवस एक प्रतिशत की बढ़त में रहने वाला सोना हाजिर गुरुवार को 2.23 डॉलर फिसलकर 1,289.82 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 2.80 डॉलर की गिरावट में 1,289.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि बुधवार की तेजी के बाद ऊंचे भाव से हुई मुनाफावसूली के दबाव में सोना टूटा है। गत दिवस अमरीका से कमजोर आर्थिक आंकड़े आने से डॉलर कमजोर हुआ और पीली धातु में मजबूती देखी गई थी। अमरीकी फेडरल रिजर्व के विवरण से भी सोने को बल मिला है जिसमें कुछ सदस्यों ने मुद्रास्फीति बढऩे की धीमी रफ्तार को लेकर चिंता प्रकट की थी। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर भी 0.42 प्रतिशत टूटकर 17.08 डॉलर प्रति औंस पर रही।

Advertising