सोने-चांदी की कीमतों ने लगाई छलांग, जाने कितने बढ़े दाम?

Thursday, Dec 14, 2017 - 03:36 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशों में पीली धातु के 1,250 डॉलर प्रति औंस से ऊपर पहुंचने के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन सोने में तेजी रही। यह 230 रुपए की छलांग लगाकर करीब एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 29,665 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी तीन दिन की गिरावट से उबरने में कामयाब रही। यह 680 रुपए की बड़ी छलांग लगाकर एक सप्ताह से ज्यादा के उच्चतम स्तर 38,280 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।

वैश्विक स्तर पर अमरीका में फेडरल रिजर्व के बयान के बाद सोना करीब एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। बयान के बाद बुधवार को 1,250 डॉलर प्रति औंस के पार निकलने के बाद सोना हाजिर आज 0.60 डॉलर प्रति औंस की बढ़त के साथ 1,254.65 डॉलर प्रति औंस पर रहा। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा भी 1.70 डॉलर चढ़कर 1,243.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। फेड ने दो दिवसीय बैठक के बाद उम्मीद के अनुरूप नीतिगत ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है लेकिन अगले साल के परिदृश्य में ब्याज दरों में बृद्धि की संभावना को तीन बार पर ही स्थिर रखने से निवेशकों ने सुरक्षित मानी जाने वाली पीली धातु में निवेश किया है।

स्थानीय बाजार में सोना बिटुर 29,515 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। सोने की मजबूती का असर गिन्नी पर भी दिखा। यह 100 रुपए की बढ़त में 24,500 रुपए के भाव बिकी। चांदी में तीन दिन बाद सुधार आया है। चांदी वायदा भी 680 रुपए मजबूत होते हुए 37,460 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 70 हजार और 71 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रही।
 

Advertising