सोने में 160 रुपए की तेजी, चांदी में भी दिखी 150 रुपए की चमक

Tuesday, Jul 30, 2019 - 04:58 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक बाजार में कीमतें स्थिर रहने के बावजूद हाजिर बाजार में जौहरियों की लिवाली बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में 160 रुपए की तेजी देखी गई। सोना 35,880 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का ढलावों का उठाव बढ़ने से चांदी में भी 150 रुपए की चमक देखी गई और यह 42,050 रुपए प्रति किलोग्राम रही।

कारोबारियों के मुताबिक घरेलू मांग में तेजी से बहुमूल्य धातुओं की कीमत में बढ़त देखी गई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1,427.60 डॉलर और चांदी 16.54 डॉलर प्रति औंस रही। निवेशकों का रुख अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक, अमेरिका-चीन की व्यापार वार्ता को लेकर सावधानी भरा हुआ है। दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 160-160 रुपए बढ़कर क्रमश: 35,880 रुपए और 35,710 रुपए प्रति 10 ग्राम रही।

Supreet Kaur

Advertising