सोना-चांदी खरीदना हुआ सस्ता, जानिए 10 ग्राम के लिए चुकाने होंगे कितने दाम

Tuesday, Jul 09, 2019 - 04:21 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में रही गिरारवट के कारण मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 600 रुपए फिसलकर 34870 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया और चांदी 48 रुपए उतरकर 38900 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। सरकार ने बजट में सोने तथा बेशकीमती धातुओं पर सीमा शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत कर दिया है। इससे शनिवार को सोने में 1300 रुपए की जबरदस्त तेजी आई थी। चाँदी में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।

विदेशों में मंगलवार को पीली धातु में गिरावट दर्ज की गई। लंदन एवं न्यूयॉकर् से मिली जानकारी के अनुसार, आज सोना हाजिर 0.51 प्रतिशत उतरकर 1,388.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा 0.78 प्रतिशत लुढ़ककर 1386.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.26 प्रतिशत उतरकर 14.99 डॉलर प्रति औंस बोली गई। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडडर् 600 रुपए टूटकर 34,870 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतना ही लुढ़ककर 34,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 27,300 रुपए के भाव पर टिकी रही।

Supreet Kaur

Advertising