सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानिए आज के दाम

Sunday, Oct 29, 2017 - 11:24 AM (IST)

नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख तथा स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में पिछले सप्ताह सोने की कीमत में 300 रुपए की गिरावट दर्ज हुई।  औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के उठाव कम होने से चांदी की कीमत में भी गिरावट आई। बाजार सूत्रों ने कहा कि यूरोपीय केन्द्रीय बैंक द्वारा अपने बांड खरीद कार्यक्रम का विस्तार करने की वजह से प्रमुख वैश्विक मुद्राओं की तुलना में डॉलर मजबूत हुआ और वैश्विक बाजारों में कमजोरी का रुख कायम हो गया। इसके अलावा स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने से यहां बहुमूल्य धातुओं की कीमतों पर दबाव बढ़ गया।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में गिरावट दर्शाता 1,273.20 डॉलर प्रति औंस और चांदी कमजोरी के साथ 16.84 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की क्रमश: 30,450 रुपए और 30,300 रुपए प्रति 10 ग्राम के साथ कमजोर शुरुआत हुई। बाद में इसमें तेजी आई। हालांकि इसके बावजूद ये कीमतें 300 - 300 रुपए की की गिरावट के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 30,350 रुपए और 30,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।  कम सौदों के कारण सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद गिन्नी की कीमत सप्ताहांत में 24,700 रुपये प्रति आठ ग्राम के पूर्वस्तर पर बंद हुई।

Advertising