सोना खरीदना हुआ सस्ता, जानिए क्या है आज के दाम

Monday, Jul 01, 2019 - 06:29 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: आभूषण विनिर्माताओं की मांग घटने तथा अमेरिका और चीन के बीच व्यापार को लेकर तनाव घटने के बीच कमजोर वैश्विक रुख से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 130 रुपये टूटकर 34,140 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना गिरावट के साथ 1,387.09 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। चांदी भी नुकसान के साथ 15.17 डॉलर प्रति औंस पर थी। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध प्रमुख हरीश वी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोना टूटकर 1,388.09 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। यह इसका एक सप्ताह का निचला स्तर है। अमेरिका और चीन में व्यापार वार्ता को फिर शुरू करने की सहमति बनी है इससे निवेशक जोखिम वाले संपत्तियों पर दांव लगाने को तैयार है। इससे निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने का आकर्षण कम हुआ है। 

औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव घटने से चांदी भी 260 रुपये के नुकसान से 38,570 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 130-130 रुपये टूटकर क्रमश: 34,140 रुपये प्रति दस ग्राम और 33,970 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 50 रुपये टूटकर 26,800 रुपये प्रति इकाई रह गई।

 शनिवार को सोना 15 रुपये टूटकर 34,270 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 230 रुपये की बढ़त के साथ 38,830 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी। इस बीच, चांदी हाजिर 260 रुपये के नुकसान से 38,570 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलिवरी 295 रुपये टूटकर 37,157 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी सिक्का लिवाल 80,000 रुपये और बिकवाल 81,000 रुप़ये प्रति सैकड़ा पर कायम रहा। 

vasudha

Advertising