दिल्ली सर्राफा बाजारः सोना 400 रुपए लुढ़का, चांदी भी नरम

Tuesday, Sep 10, 2019 - 04:55 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही नरमी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को 400 रुपए लुढ़ककर करीब तीन सप्ताह के निचले स्तर 38,970 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 100 रुपए की गिरावट में 48,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। सोने में लगातार चौथे दिन गिरावट देखी गई है। इन चार दिनों में इसके दाम 1,500 रुपए टूटे हैं।

वहीं, चांदी की कीमत लगातार पांचवें दिन कम हुई है। पांच दिन में सफेद धातु 3,600 रुपए सस्ती हुई है। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 3.05 डॉलर टूटकर 1,495.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 9.30 डॉलर की लुढ़ककर 1,501.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर सुलह वार्ता की उम्मीद बढ़ने के कारण पीली धातु लगातार चौथे दिन कमजोर पड़ी है। निवेशकों का विश्वास जोखिम भरे पूंजी बाजार में लौटने के कारण सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण कम हुआ है। अंतररष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर 17.95 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

Supreet Kaur

Advertising