चांदी 705 रुपए उछली, सोने में मामूली गिरावट

Wednesday, Nov 30, 2016 - 03:33 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी के बीच स्थानीय औद्योगिक मांग आने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 705 रुपए की छलांग लगाकर 41,440 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। हालांकि, सोने में मामूली गिरावट रही और यह 50 रुपए टूटकर 29,400 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। 

लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, वहां सोना हाजिर 0.75 डॉलर की तेजी के साथ 1,188.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, अमरीकी सोना वायदा 0.30 डॉलर फिसलकर 1,190.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि पैट्रोलियम निर्यातक देशों के प्रमुख संगठन ओपेक की उत्पादन सीमित करने के मुद्दे पर आज होने वाली बैठक को लेकर जारी अनिश्चितता से पीली धातु मजबूत हुई है। 

ओपेक के फैसले से शेयर बाजारों में उथल-पुथल की आशंका है। इस कारण निवेशकों ने सुरक्षित धातु का रुख किया है। हालांकि, अमरीका में दिसंबर में होने वाली फेडरल रिजर्व की बैठक में नीतिगत ब्याज दरों में बढ़ौतरी लगभग तय होने से सोना वायदा पर दबाव है। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर भी 0.11 डॉलर चमककर 16.71 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

Advertising