अमेरिकी चुनाव के बीच चमका सोना, चांदी में 1200 रुपए से ज्‍यादा की गिरावट

Wednesday, Nov 04, 2020 - 08:18 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय बाजारों में सोने की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। आज लगातार दूसरे दिन पीली धातु में मामूली तेजी दर्ज की गई है। रुपये के मूल्य में भारी गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 111 रुपये की तेजी के साथ 50,743 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। हालांकि, चांदी की कीमत भी 1,266 रुपये की गिरावट के साथ 60,669 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है। इससे पहले सोना 50,632 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की बात करें तो  यह 61,935 पर बंद हुई थी।


सोने की कीमतें: बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 111 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गया। दिल्ली में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 50,743 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इससे पहले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 50,632 रुपये पर बंद हुआ था। इसके साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव बढ़कर 1,895 डॉलर प्रति औंस रहा। 


चांदी की कीमतें: दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी 1266 रुपये प्रति किलोग्राम घट गई। इसके दाम 60,669 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में बुधवार को चांदी का भाव गिरकर 23.60 डॉलर प्रति औंस पर रही। डॉलर के मुकाबले रुपये में आज 35 पैसे की गिरावट आई और ये 74.76 के स्‍तर पर पहुंच गया।


अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव परिणाम आने के पहले डॉलर के मजबूत होने के साथ बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये 35 पैसे की गिरावट के साथ 74.76 (प्रारंभिक आंकड़ा) पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘वैश्विक बाजार में सोने में तेजी के कारण दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में तेजी आई।’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,895 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी भी गिरावट के साथ 23.60 डॉलर प्रति औंस रह गया।

 

rajesh kumar

Advertising