त्यौहारों के सीजन में सोने-चांदी की चमक बढ़ी

Sunday, Oct 23, 2016 - 01:46 PM (IST)

नई दिल्ली: वैश्विक स्तर पर पीली धातु की चमक बढऩे से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर त्यौहारी मांग आने से बीते सप्ताह सोना 520 रुपए की बढ़त लेकर 30,770 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया और चांदी 200 रुपए उठकर 42,500 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।  

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना पर शुरूआत में दबाव देखा जा रहा था लेकिन सप्ताहांत आते आते इसमें तेजी आ गई। सोमवार को सोना 1252.65 डॉलर प्रति औंस पर था जो शुक्रवार को 10.58 डॉलर चढकर 1263.23 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसी तरह से अमरीका सोना वायदा भी सप्ताह के प्रारंभ में 1252.70 डॉलर प्रति औंस पर था जो सप्ताहांत पर 15 डॉलर की बढत लेकर 1267.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा।  इस दौरान सफेद धातु में भी उतार चढाव देखा गया लेकिन आखिर में यह भी मामूली बढ़त लेकर 17.53 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। 

सोमवार को यह 17.37 डॉलर प्रति औंस पर रही थी। आम्रपाली अद्या ट्रेडिंग एंड इन्वेसमेंट के शोध प्रमुख एवं निदेशक अबनिश कुमार सुधांशु ने कहा कि जिस तरह से वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में उतार चढाव हो रहा है उसका अभी घरेलू स्तर पर कोई विशेष असर नहीं दिख रहा है क्योंकि त्यौहारी मांग की वजह से स्थानीय बाजार में कीमतें तय हो रही है। उन्होंने अगले सप्ताह धनतेरस होने की वजह से कीमतों में तेजी का रूख बने रहने की संभावना जताते हुए कहा है कि अगले सप्ताह सोना फिर से 31 हजारी हो सकता है। हालांकि उन्होंने कहा कि इसके 31 हजार के स्तर को पार करने की संभावना बहुत कम है।  

Advertising