वैश्विक संकेतों से 3 दिन की गिरावट से उबरा सोना

Monday, Oct 10, 2016 - 04:03 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में लगातार दूसरे दिन जारी तेजी का असर आज दिल्ली सर्राफा बाजार पर भी दिखा। सोना 3 कारोबारी दिवसों की गिरावट से उबरता हुआ 170 रुपए चमककर 30,410 रुपए प्रति दस ग्राम पर तथा चांदी 450 रुपए की छलांग लगाकर 42,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

विश्लेषकों का कहना है कि चीन में राष्ट्रीय दिवस के अवकाश के बाद बाजार खुलने पर आई मांग से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने में तेजी देखी गई है। उनका कहना है कि सोना 1,266 डॉलर प्रति औंस के पार और 1,276 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है। वहीं, स्थानीय कारोबारियों ने बताया कि त्यौहारी सीजन के बावजूद ग्राहकी सुस्त पड़ी हुई है। लंदन में आज सोना हाजिर 4.35 डॉलर ऊपर 1,261.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अमरीकी सोना वायदा एक फीसदी से ज्यादा 12.8 डॉलर चढ़कर 1,264.7 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी 0.22 डॉलर की मजबूती के साथ 17.73 डॉलर प्रति औंस पर रही। 

स्थानीय बाजार में पिछले सप्ताह के अंतिम 3 कारोबारी दिवस में 280 रुपए लुढ़कने वाला सोना 170 रुपए की बढ़त में रहा। सोना स्टैंडर्ड 30,410 रुपए तथा सोना बिटुर 30,260 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 100 रुपए चमककर 24,400 रुपए बोली गई। चांदी की तेजी सोने के मुकाबले ज्यादा रही। यह लगातार दूसरे दिन चढ़ी है। चांदी हाजिर 450 रुपए तथा चांदी वायदा 490 रुपए मजबूत होकर क्रमश: 42,750 रुपए तथा 42,385 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सिक्कों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 72 हजार तथा 73 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।  

कारोबारियों का कहना है कि बाजार में त्यौहारी मांग लगभग न/न के बराबर है। दोनों कीमती धातुओं की आज की बढ़त अंतर्राष्ट्रीय बाजार का नतीजा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में त्यौहारी मांग जोर पकड़ेगी। 

दशहरे पर बंद रहेगा सर्राफा बाजार
दशहरे के मौके पर मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार बंद रहेगा। कारोबारियों ने बताया कि विजया दशमी के अवसर पर अवकाश के कारण कल बाजार में किसी प्रकार का कारोबार नहीं होगा। बुधवार से बाजार में सामान्य कारोबार होगा। 

Advertising