9 सप्ताह के निचले स्तर पर सोना, चांदी में भारी गिरावट

Friday, Oct 07, 2016 - 03:36 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जारी गिरावट के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में कमजोर हुआ और 170 रुपए गिरकर 9 सप्ताह के निचले स्तर 30,320 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी में लगातार पांचवें दिन गिरावट दर्ज की गई और यह 920 रुपए गिरकर ढाई महीने के निचले सतर 41,930 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 

लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 0.5 डॉलर गिरकर 1254.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। यह लगातार नौवें कारोबारी सत्र की गिरावट तथा साढ़े 3 महीने का निचला स्तर है। इस सप्ताह यह करीब 5 प्रतिशत कमजोर हो चुका है जो 3 साल से अधिक की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है। अमरीकी सोना वायदा हालांकि 4.3 डॉलर मजबूत होकर 1257.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। 

विश्लेषकों के अनुसार अमरीका में फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर में ब्याज दर बढ़ौतरी की बढ़ी आशंका से कीमती धातुओं पर दबाव है। अमरीका में बेरोजगारी आवेदन देने वालों की तादाद गिरकर 43 साल के निचले सतर पर चले जाने तथा गैर-कृषि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसरों की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद में डॉलर प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में 0.3 फीसदी मजबूत हो गया। कीमती धातुओं पर इसका नकारात्मक असर पड़ा। इसके अलावा सोने के सबसे बड़े आयातक चीन में राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में बाजार बंद होने से भी इसकी मांग प्रभावित हुई है। इस दौरान लंदन में चांदी मामूली 0.01 डॉलर चढ़कर 17.33 डॉलर प्रति औंस पर रहा। 

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में) इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड (प्रति दस ग्राम)------30,320 
सोना बिटुर (प्रति दस ग्राम)------30,170 
चांदी हाजिर (प्रति किलोग्राम)-----41,930 
चांदी वायदा (प्रति किलोग्राम)-----41,575
सिक्का लिवाली (प्रति सैकड़ा)-----71,000
सिक्का बिकवाली (प्रति सैकड़ा)-----72,000 
गिन्नी (प्रति आठ ग्राम)--------24,400 

Advertising