सोना 50 रुपए और चांदी 400 रुपए मजबूत

Thursday, Sep 29, 2016 - 04:47 PM (IST)

नई दिल्ली : विदेशी बाजारों में जारी गिरावट के बीच स्थानीय स्तर पर त्योहारी मांग जोर पकड़ने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने ने पिछले 3 कारोबारी दिवसों की गिरावट से वापसी की और 50 रुपए उछलकर 31,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी लगातार चार कारोबारी दिवसों की गिरावट के बाद 400 रुपए चमककर 45,550 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 0.65 डॉलर टूटकर 1,321.55 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। हाला़कि अमेरिकी सोना का दिसंबर वायदा 1.40 डॉलर मजबूत होकर 1,325.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

विश्लेषकों के अनुसार वैश्विक बाजारों में सुधार से निवेशकों का भरोसा शेयर बाजारों में मजबूत हुआ है, जिससे कीमती धातुओं की मांग प्रभावित हुई है। इसके अलावा प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से भी इनपर दबाव बढ़ा है। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 0.06 डॉलर लुढ़ककर 19.12 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है। 

Advertising