चांदी 490 रुपए टूटी, सोने में टिकाव

Saturday, Aug 20, 2016 - 04:13 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में भारी गिरावट के दबव में आज दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 490 रुपए लुढ़ककर एक महीने के निचले स्तर 45,975 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। वहीं, स्थानीय मांग बने रहने से सोना पिछले दिवस के 31,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा। 

 

लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कल देर रात सोना हाजिर 0.44 प्रतिशत टूटकर 1,345.90 डॉलर प्रति औंस रह गया। हालांकि कारोबार के दौरान यह 1.5 फीसदी लुढ़ककर 1337.37 डॉलर प्रति औंस तक लुढ़क गया था। इसी तरह अमरीकी सोना वायदा 0.68 फीसदी गिरकर 1,347.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।  

 

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक अर्थव्यवस्था के मजबूत आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए अमरीकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में शीघ्र बढ़ौतरी करने के संकेत से निवेशकों में वित्त बाजार के प्रति आकर्षण बढऩे से दोनों कीमती धातुओं पर दबाव बढ़ा है। अमरीका में जारी रिपोर्ट के अनुसार, गत सप्ताह वहां बेरोजगारी भत्ते के आवेदनों में कमी आई है तथा अगस्त में विनिर्माण गतिविधयों में तेजी देखी गई। इसके मद्देनजर दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से पीली और सफेद धातु की कीमतों में गिरावट आई। लंदन में चांदी हाजिर 2.19 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 19.30 डॉलर प्रति औंस बोली गई। 

Advertising