सोना 70 रुपए, चांदी 140 रुपए फिसली

Monday, Jul 25, 2016 - 02:45 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों (सोना और चांदी) कीमती धातुओं में गिरावट के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में भी दबाव रहा। सोना 70 रुपए फिसलकर 30,680 रुपए प्रति 10 ग्राम तथा चांदी 140 रुपए टूटकर 45,985 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।  

 

लंदन में सोना हाजिर 6.75 डॉलर की गिरावट के साथ 1,315.25 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अगस्त का अमरीकी सोना वायदा भी 7.8 डॉलर फिसलकर 1,315.6 डॉलर प्रति औंस पर रहा। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया भर के शेयर बाजारों में तेजी के कारण निवेशकों की जोखिम उठाने की प्रवृत्ति बढ़ी है जिसके कारण सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु का आकर्षण कम हुआ है। अभी निवेशकों की निगाह मौद्रिक नीति को लेकर इस सप्ताह होने वाली अमरीकी फेडरल रिजर्व तथा जापान के केंद्रीय बैंक की बैठकों पर लगी हैं। इससे पहले सोने पर हल्का दबाव रहने की संभावना है। यदि फेड रिजर्व ब्याज दरों में बदलाव नहीं करता है तो सोने में एक बार फिर तेजी लौट सकती है। इस बीच, लंदन में चांदी हाजिर 0.15 डॉलर टूटकर 19.46 डॉलर प्रति औंस बोली गई। 

Advertising