सोना 200 रुपए चमका, चांदी 630 रुपए लुढ़की

Tuesday, Jul 19, 2016 - 03:48 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय सर्राफा बाजारों में पीली धातु में आई तेजी के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपए चमककर 30,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया जबकि वैश्विक दबाव और स्थानीय मांग में कमी से चांदी 630 रुपए की गिरावट के साथ 46,300 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।  

 

लंदन में सोमवार को एक फीसदी लुढ़कने के बाद मंगलवार को सोना हाजिर 6.60 डॉलर की तेजी के साथ 1334 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अगस्त का अमरीकी सोना वायदा भी 4.3 डॉलर ऊपर 1333.6 डॉलर प्रति औंस पर रहा। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि सोमवार को अमरीका में शेयर बाजारों के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने के कारण सोना एक प्रतिशत से ज्यादा टूटा था। 

 

कम्पनियों के राजस्व घटने का पिछले कुछ समय का सिलसिला थमने की उम्मीद में शेयर बाजार में तेजी आई थी। उनका कहना है कि पीली धातु की आज की बढ़त सोमवार की क्षतिपूर्ति के रूप में देखी जानी चाहिए। शेयर बाजार के पटरी पर आने से उस पर दबाव अब भी कायम है। इस बीच, लंदन में चांदी 0.02 डॉलर उतरकर 19.96 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।  

Advertising