सोना ढाई सप्ताह के उच्चतम स्तर, चांदी भी चमकी

Friday, Jun 10, 2016 - 04:10 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में स्थिरता के बीच स्थानीय स्तर पर आभूषण निर्माताओं की मांग आने से आज सोना 180 रुपए चमककर ढाई सप्ताह के उच्चतम स्तर 29,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 350 रुपए उछलकर 3 सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर 40,850 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। लंदन में सोना हाजिर 1268.7 डॉलर प्रति औंस पर रहा। 

 

हालांकि, शुरूआती कारोबार में इसमें तेजी रही थी। अगस्त का अमरीकी सोना वायदा भी 2 डॉलर गिरकर 1270.7 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से पीली धातु दबाव में रही है। हालांकि, अभी भी यह 3 सप्ताह के उच्चतम स्तर के काफी करीब है। 

 

अमरीका में पिछले सप्ताह रोजगार के कमजोर आंकड़े आने तथा इससे अमरीकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगले सप्ताह होने वाली बैठक में ब्याज दर बढ़ाने की संभावना कम होने से अभी कुल मिलाकर सोने की धारणा मजबूत बनी हुई है। लंदन में चांदी हाजिर भी 0.01 डॉलर चढ़कर 17.25 डॉलर प्रति औंस पर रही। 

Advertising