महंगा हुआ सोना, चांदी भी मजबूत

Friday, Feb 19, 2016 - 02:49 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक बाजारों में गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर वैवाहिक मांग जोर पकडऩे से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 540 रुपए मजबूत होकर एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 29,290 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 345 रुपए चमककर एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 37,445 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 

 

लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 6.2 डॉलर लुढ़ककर 1224.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इस साल यह अबतक 16 प्रतिशत मजबूत हो चुका है। अमरीकी सोना वायदा हालांकि 0.4 डॉलर मजबूत होकर 1226.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

 

विश्लेषकों के अनुसार सोने की कीमतों में पिछले कारोबरी दिवस आई बड़ी तेजी के बाद मुनाफा कमाने के चक्कर में निवेशकों द्वारा की गई बिकवाली से इसकी कीमतें गिरी हैं। उनके अनुसार वैश्विक बाजारों में जारी अनिश्चितता ने इस साल कीमती धातुओं को मजबूती दी है। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 0.01 डॉलर तेज रहकर 15.39 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

Advertising