सोना 110 रुपए चमका, चांदी 750 रुपए महंगी

Thursday, Dec 08, 2016 - 03:58 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजार में मिश्रित रुख के बीच घरेलू स्तर पर मांग निकलने पर पांच दिन की गिरावट के उबरते हुए आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 110 रुपए चमककर 28,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसी बीच, औद्योगिक मांग में आई तेजी से चांदी भी 750 रुपए चढ़कर 41,600 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 2.00 डॉलर चढ़कर 1,176.00 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा लेकिन 1.30 डॉलर लुढ़ककर 1,176.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। लंदन में चांदी हाजिर भी 0.04 डॉलर की गिरावट के साथ 17.09 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों में कोई बदलाव न करने से निवेशक कीमती धातुओं में सुरक्षित निवेश को तरजीह दे रहे हैं। हालांकि , यूरोपीय सेंट्रल बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा की आज देर शाम होने वाली घोषणा में’क्वानटिटिव ईजिंग‘ को छह माह तक बढ़ाने की संभावना से घरेलू शेयर बाजारों में तेजी आई है।

केंद्रीय बैंक बाजार में तरलता और रिण उठाव को बढ़ावा देने के लिए सरकारी बांडों तथा अन्य बांडों की लिवाली करके वित्तीय संस्थानों में धन आपूर्ति बढ़ाता है । कारोबारियों के मुताबिक जेवराती मांग बढ़ने और खुदरा कारोबारियों के उठाव से भी पीली धातु में तेजी आई है। 

Advertising