सोना चमका- चादी रही फीकी, जानें 10 ग्राम के लिए चुकानी होगी कितनी कीमत

Friday, Nov 10, 2017 - 02:57 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी के बीच आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 80 रुपए चमककर दो सप्ताह से ज्यादा के उच्चतम स्तर 30,530 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं, कमजोर औद्योगिक माँग से चांदी 125 रुपए फिसलकर 40,575 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।   
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोना हाजिर 0.1 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,286.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

कारोबार के दौरान एक समय यह तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,288.34 डॉलर प्रति औंस तक भी चढ़ा था। हालांकि, दिसंबर का अमरीकी  की सोना वायदा 3.2 डॉलर लुढ़ककर 1,284.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया।  बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीका में कर कटौती में देरी के कारण निवेशक शेयर बाजार में जोखिम उठाने की बजाय पीली धातु में निवेश कर रहे हैं। इससे सोने के दाम बढ़े हैं।  वैश्विक स्तर पर चांदी हाजिर भी 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.02 डॉलर प्रति औंस पर रही। 

Advertising