सोना 50 रुपए चमका, चांदी 380 रुपए टूटी

Friday, Dec 27, 2019 - 02:36 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशों में सोने-चांदी में रही गिरावट के बीच स्थानीय जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए चमककर आठ सप्ताह के उच्चतम स्तर 40,120 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया जबकि चांदी में सात दिन की तेजी के बाद 380 रुपए टूटकर 47,550 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। 

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, नव वर्ष से पहले सुस्त कारोबार के बीच सोना हाजिर 1.60 डॉलर टूटकर 1,508.90 डॉलर प्रति औंस रह गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.90 डॉलर की गिरावट के साथ 1,513.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि नए साल से पहले कारोबार सुस्त रहने से सोने में मामूली गिरावट देखी गई। अंतररष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.06 डॉलर चमककर 17.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। 
 

jyoti choudhary

Advertising