सोना 200 रुपए चमका, चांदी 350 रुपए उछली

Wednesday, Sep 11, 2019 - 03:49 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 200 रुपए चमककर 39,170 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 350 रुपए की तेजी लेकर 48,350 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.48 प्रतिशत बढ़कर 1,492.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 0.01 प्रतिशत लुढ़ककर 1,490.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतररष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर 0.74 प्रतिशत बढ़कर 18.15 डॉलर प्रति औंस बोली गई। 

स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 200 रुपए चढ़कर 39 हजार रुपए के स्तर को पार करते हुए 39,170 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी लेकर 39,000 रुपया प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी पिछले दिवस के 30,200 रुपए पर टिकी रही। चांदी हाजिर 350 रुपए बढ़कर 48,350 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायदा 10 रुपए टूटकर 47,730 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 

jyoti choudhary

Advertising