दिवाली पर सोना 200 रुपए चमका, चांदी में भी उछाल

Sunday, Oct 27, 2019 - 01:26 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में रही तेजी के बल पर बीते सप्ताह दिल्ली सररफा बाजार में सोना 200 रुपए चमककर 39870 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा और इस दौरान चांदी 750 रुपए उछलकर 47750 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। वैश्विक स्तर पर समीक्षाधीन अवधि में सोना हाजिर 11 डॉलर की बढ़त लेकर 1505 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इस दौरान दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 6 डॉलर चढ़कर 1501 डॉलर प्रति औंस पर रहा। आलोच्य अवधि में चांदी हाजिर 0.25 डॉलर की बढ़त के साथ 18.06 डॉलर प्रति औंस बोली गई। समीक्षाधीन सप्ताह में स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 200 रुपए चढ़कर 39,870 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

 

सोना बिटुर भी इतनी ही साप्ताहिक तेजी में 39,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी पूरे सप्ताह 30,200 रुपए पर अपरिवर्तित रही। चांदी हाजिर 750 रुपए की साप्ताहिक बढ़त में 47,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा 853 रुपए चढ़कर सप्ताहांत पर 46,306 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 920 रुपए और 930 रुपए के भाव पर स्थिर रहे। बीते सप्ताह धनतेरस के अवसर भी बाजार में ग्राहकी बहुत कम रही लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो रही बढ़ोतरी के कारण घरेलू स्तर पर कीमती धातुओं में तेजी दर्ज की गई।

Seema Sharma

Advertising