सोना 40 रुपए चमका, चांदी 600 रुपए लुढ़की

Wednesday, Oct 16, 2019 - 03:07 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशों में पीली धातु में रही तेजी और डॉलर की तुलना में रुपए में जारी नरमी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 40 रुपए चमककर करीब छह सप्ताह के उच्चतम स्तर 39,610 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोने के दाम लगातार तीसरे दिन बढ़े हैं। औद्योगिक मांग उतरने से और विदेशों में रही गिरावट के कारण चांदी 600 रुपए लुढ़ककर करीब दो सप्ताह के निचले स्तर 46,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 3.60 डॉलर की बढ़त में 1,484.45 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। गत दिवस इसमें एक फीसदी की गिरावट रही थी। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.30 डॉलर की मजबूती के साथ 1,487.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के तौर-तरीकों को लेकर अनिश्चितता की स्थिति के कारण निवेशकों ने सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु का रुख किया है। इस संबंध दो दिवसीय बैठक गुरुवार से शुरू हो रही है जिसमें यह तय किया जाना है कि ब्रेग्जिट किसी समझौते के साथ होगा या बिना किसी समझौते के। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी पर दबाव रहा। चांदी हाजिर 0.06 डॉलर लुढ़ककर 17.32 डॉलर प्रति औंस रह गई।

Supreet Kaur

Advertising