सोना चमका- चांदी फिसली, ये है आज के दाम

Friday, Jul 07, 2017 - 03:38 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली सर्राफा बाजार में जेवराती मांग आने से आज सोना 220 रुपए चमककर 29,150 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया वहीं, वैश्विक दबाव में चाँदी 300 रुपए फिसलकर आठ सप्ताह के निचले स्तर पर आ गई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने पर भी दबाव रहा। सोना हाजिर 3.4 डॉलर फिसलकर 1,221.35 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.6 डॉलर की गिरावट के साथ 1,220.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

चांदी पर दबाव ज्यादा रहा। चांदी हाजिर 0.20 डॉलर यानी 1.25 फीसदी से अधिक लुढ़ककर 15.83 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। कारोबार के दौरान एक समय यह 14.86 डॉलर प्रति औंस तक भी उतर गई थी। कारोबारियों का कहना है कि एक गलत ऑर्डर के कारण चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट आयी है। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि सोने में गिरावट का कारण मजबूत डॉलर और अमेरिका में सरकारी बांड पर ब्याज बढऩा है। इससे एक ओर अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए आयात महँगा होने से पीली धातु की माँग घटी है तो दूसरी ओर निवेशक भी इसे छोड़कर बांड में पैसा लगा रहे हैं। इस दोहरे दबाव से सोना टूटा है।

Advertising