सोना 325 रुपए लुढ़का, चांदी 550 रुपए उतरी

Sunday, May 05, 2019 - 10:38 AM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर रही गिरावट के बीच घरेलू जेवराती ग्राहकी कमजोर पड़ने से बीते सप्ताह दोनों कीमती धातुओं के भाव उतर गए। अक्षय तृतीया से पहले सुस्ती पडी खुदरा जेवराती खरीद और डॉलर की तुलना में रुपए की मजबूत स्थिति से सोना बीते सप्ताह दबाव में रहा।

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना गत सप्ताह 325 रुपए की साप्ताहिक गिरावट में 32,645 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने और सिक्का निर्माताओं के उठाव में आई कमी से चांदी भी 550 रुपए उतरकर 38,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। 

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक अगले सप्ताह अक्षय तृतीया है और उस वक्त सोने की खरीद शुभ मानी जाती है जिससे इसके भाव तेज हो सकते हैँ। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, वहां सोना हाजिर गत सप्ताह 7.10 डॉलर की साप्ताहिक गिरावट के साथ 1,278.85 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 8.20 डॉलर की गिरावट में सप्ताहांत पर 1,280.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। सोने के तरह अंतररष्ट्रीय बाजार में चांदी भी 0.14 डॉलर उतरकर 14.90 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।
 

jyoti choudhary

Advertising