सोना 50 रुपए चमका, चांदी स्थिर

Saturday, Mar 18, 2017 - 03:26 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर पीली धातु के बढ़त में रहने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में भी इसमें 50 रुपए की तेजी देखी गई और यह 29,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी 41,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।

विदेशी बाजारों में सोने में तेजी
विदेशी बाजारों में सोने में गत दिवस मामूली तेजी रही थी। सोना हाजिर 1.95 डॉलर चढ़कर 1,228.85 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा 1.8 डॉलर की बढ़त में 1,228.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

फेड के बयान से मिला सोने की कीमतों को बल
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में भविष्य में धीरे-धीरे बढ़ौतरी के संकेत देने से पीली धातु को बल मिला है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि डोनाल्ड ट्रंप के अमरीका की सत्ता संभालने के बाद ब्याज दरों में बढ़ौतरी को लेकर फेडरल रिजर्व द्वारा आक्रमक रुख अपनाया जा सकता है। इस चिंता में फेड की बैठक से पहले काफी ज्यादा टूट चुके सोने को फेड के बयान से बल मिला है। लंदन में चांदी हाजिर भी सप्ताहांत पर 0.10 डॉलर चढ़कर 17.39 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

Advertising