सुस्ती के बाद आज बढ़े सोने के दाम, चांदी भी चमकी

Friday, Mar 08, 2019 - 04:44 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच कम दाम पर जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 200 रुपए महंगा होकर 33,270 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी 120 रुपए चमककर 39,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में रही गिरावट से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु में तेजी रही। 

लंदन का सोना हाजिर 8.12 डॉलर की तेजी में 1,293.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.70 डॉलर की बढ़त के साथ 1,293.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि फरवरी में चीन के निर्यात आकंड़े के नकारात्मक रहने से वैश्विक विकास की गति धीमी पडऩे की आशंका निवेशकों पर फिर हावी हो गई है जिससे उनका रुख सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.12 डॉलर की तेजी के साथ 15.12 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। 

jyoti choudhary

Advertising