सोना 200 रुपए लुढ़का, चांदी 350 रुपए फिसली

Sunday, Jun 24, 2018 - 11:10 AM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं पर बने दबाव के साथ ही घरेलू स्तर पर उठाव सुस्त होने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपए टूटकर 31,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा और चांदी 350 रुपए गिरकर 41 हजार रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं सोना और चांदी गिरावट में गिरावट दर्ज की गई। सोना बीते सप्ताह के 1278.50 डॉलर प्रति औंस की तुलना में 0.6 फीसदी टूटकर बीते शुक्रवार को 1270.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसी तरह से चांदी भी 16.98 डॉलर प्रति औंस की तुलना में फिसकलर 16.45 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक स्तर अमेरिका और चीन के बीच जारी टैरिफ युद्ध में यूरोपीय संघ और भारत के शामिल होने से डॉलर बने दबाव का असर कीमती धातुओं पर भी दिखा गया है।  

jyoti choudhary

Advertising