सोना लुढ़का, चांदी की चमक बढ़ी

Wednesday, Feb 15, 2017 - 02:22 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में मिश्रित रुख रहने के बीच घरेलू स्तर पर जेवराती मांग में आई सुस्ती से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 25 रुपए फिसलकर 29,625 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि, औद्योगिक मांग में सुधार से चांदी 100 रुपए चमककर 43,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 3.40 डॉलर लुढ़ककर 1,224.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वहीं, अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा 0.7 डॉलर की मामूली तेजी के साथ 1,226.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमरीकी फेडरल रिजर्व अध्यक्ष जेनेट येलेन ने फेड की आगामी बैठक में ब्याज दर बढ़ाए जाने के संकेत दिए हैं, जिससे सोने पर वैश्विक दबाव बढ़ा है। 

हालांकि, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आई गिरावट से अमरीकी बाजार में सोने का भाव चढ़ा है। घरेलू बाजार में खरीददार ऊंची कीमत पर सोने की खरीद में कोताही बरत रहे हैं, जिससे जेवराती मांग घट गई है। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 0.06 डॉलर की गिरावट के साथ 17.86 डॉलर प्रति औंस बिकी। घरेलू बाजार में चांदी 100 रुपए की बढ़त के दम पर वापस 43,000 के आंकड़े पर पहुंच गई।

Advertising