चांदी 500 रुपए चमकी, सोना 190 रुपए उछला

Saturday, Apr 01, 2017 - 04:24 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार द्वारा सोने और चांदी के आयात शुल्क मूल्य में की गई बढ़ौतरी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार दो दिन की गिरावट से उबरते हुए 190 रुपए चमककर 29,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह, चांदी भी 500 रुपए की भारी छलांग लगाकर 42,650 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। कल सप्ताहांत पर शुक्रवार को लंदन में सोना हाजिर 1248.90 डॉलर प्रति औंस पर और जून का अमरीकी सोना वायदा 1,251.6 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। लंदन में चांदी हाजिर 18.24 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।  

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कारोबार समाप्त होने से पहले सोने के भाव चढ़े थे। पीली धातु में निवेशकों का रुझान यूरोपीय चुनावों में दक्षिणपंथियों की जीत की संभावना और यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने की दिशा में ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे के द्वारा आधिकारिक पहल करने से बढ़ा है।  

कारोबारियों के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पिछले पखवाड़े में सोने-चांदी के दाम बढऩे के मद्देनजर सरकार ने कल दोनों कीमती धातुओं के आयात शुल्क मूल्य (टैरिफ वैल्यू) बढ़ा दिए। सोने का आयात शुल्क मूल्य अब 14 डॉलर बढ़ाकर 406 डॉलर प्रति दस ग्राम तथा चांदी का 36 डॉलर बढ़ाकर 589 डॉलर प्रति किलोग्राम किया गया है। 

Advertising