वैवाहिक मांग से सोना चढ़ा

Tuesday, Nov 29, 2016 - 03:39 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर आज पीली धातु में गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर वैवाहिक मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए चढ़कर 29,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, औद्योगिक मांग कमजोर पडऩे से चांदी 865 रुपए फिसलकर 40,735 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 1.90 डॉलर की गिरावट के साथ 1,187.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा 3.3 डॉलर लुढ़ककर 1,190.5 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के स्थिर रहने के बीच निवेशकों की निगाह फिलहाल पैट्रोलियम निर्यातक देशों के प्रमुख संगठन ओपेक की इस सप्ताह होने वाली बैठक पर लगी हुई है जिसका प्रमुख एजेंडा कच्चा तेल का उत्पादन सीमित करना है ताकि कीमतों में सुधार हो सके। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 0.10 डॉलर फिसलकर 16.52 डॉलर प्रति औंस पर रही। 

Advertising