सोना 300 रुपए चमका, चांदी 150 रुपए महंगी

Friday, May 31, 2019 - 02:41 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी और खुदरा जेवराती मांग आने से समर्थन पाकर दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 300 रुपए की छलांग लगाकर करीब दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 33,170 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान सिक्का निर्माताओं के उठाव में आई तेजी से चांदी भी 150 रुपए की बढ़त में 37,550 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

अंतररष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 7.20 डॉलर की बढ़त के साथ 1,295.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.50 डॉलर की तेजी में 1,299.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक मैक्सिको के सभी उत्पादों पर पांच प्रतिशत का टैरिफ लगाने की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी से निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश में बढ़ गया है।

ट्रंप की आर्थिक नीति को निवेशक जोखिम भरे निवेश के लिए खतरा मान रहे हैं। इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की संभावनाओं ने भी सोने को मजबूती दी है। हालांकि, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूती के कारण पीली धातु की चमक सीमित रही है। अंतररष्ट्रीय बाजारों में चांदी हाजिर भी 0.03 डॉलर की तेजी के साथ 14.55 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी। 

jyoti choudhary

Advertising