सोना 70 रुपए फिसला, चांदी चमकी

Friday, Jun 07, 2019 - 04:17 PM (IST)

नई दिल्लीः स्थानीय जेवराती मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 70 रुपए टूटकर 33,420 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया जबकि चांदी 100 रुपए चमककर तीन सप्ताह से ज्यादा के उच्चतम स्तर 38,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में तेजी रही। सोना हाजिर 0.65 डॉलर की बढ़त में 1,335.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। 

हालांकि, अगस्त का अमेरिकी सोना 2.80 डॉलर लुढ़ककर 1,339.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में कटौती के संकेत मिलने से पीली धातु मजबूत हुई है। ब्याज दरों में कटौती होने से पूंजी बाजार में निवेशकों के लिए आकर्षण घटेगा और वे सोने का रुख करेंगे। अंतररष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर भी आज 0.05 डॉलर मजबूत होकर 14.93 डॉलर प्रति औंस पर रही। 

jyoti choudhary

Advertising