सोना 330 रुपए चमका, चांदी 800 रुपए उछली

Sunday, Mar 26, 2017 - 12:47 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 330 रुपए चमक कर 29,330 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया और चांदी 800 रुपए उछलकर 41,800 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। समीक्षाधीन अवधि में वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में तेजी देखी गई। 

लंदन से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सोना 1232.70 डॉलर प्रति औंस था जो सप्ताहांत पर 10.15 डॉलर की बढ़त लेकर 1242.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुुंच गया। इसी तरह से सफेद धातु में भी तेजी देखी गई। सप्ताह के प्रारंभ में चांदी 17.40 डॉलर प्रति औंस थी जो शुक्रवार को बाजार बंद होने पर 17.57 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।  

विश्लेषकों को कहना कि कच्चे तेल और डॉलर में जारी उतार-चढ़ाव की वजह से कीमती धातुओं में तेजी का रूख दिखा है। सुरक्षित निवेश के तौर पर निवेशक इन धातुओं का रूख किया है।  

Advertising