सोना 100 रुपए टूटा, चांदी 300 रुपए उछली

Sunday, Jul 28, 2019 - 02:14 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में रही घटबढ़ के बीच बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए गिरकर 35,770 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। चांदी 300 रुपए की साप्ताहिक उछाल लेकर 42,000 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 

बजट में सोने तथा अन्य बेशकीमती धातुओं पर सीमा शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत कर दिए जाने के बाद मोदी सरकार के कार्यकाल में पहली बार सोना 35 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के पार पहुंच कर बीते सप्ताह 36 हजार की ओर लपका था लेकिन 36 हजारी नहीं बन पाया। विदेशों में गत सप्ताह सोने-चांदी में घटबढ़ रही। 

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, वहां सोना हाजिर करीब 10 डॉलर की साप्ताहिक गिरावट लेकर 1,417.95 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा करीब 8 डॉलर उतरकर सप्ताहांत पर कारोबार समाप्त होते समय 1,417.50 डॉलर प्रतिशत औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.05 डॉलर चढ़कर 16.42 डॉलर प्रति औंस पर रही।  
 

jyoti choudhary

Advertising