सोना 3 महीने के उच्चतम स्तर पर, जानें नई कीमतें

punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2017 - 03:53 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में नरमी के बावजूद दिल्ली सर्राफा बाजार में जेवराती मांग आने से आज सोना 250 रुपए चमककर साढ़े 3 महीने के उच्चतम स्तर 29,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

चांदी भी 100 रुपए चढ़कर 43,200 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। दोनों कीमती धातुओं में सोमवार को गिरावट रही थी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरावट के बीच स्थानीय बाजार में दाम बढऩे से स्पष्ट है कि कारोबारियों को लगता है कि वैवाहिक मांग जोर पकड़ रही है और कीमतें बढ़ाने से भी इसमें गिरावट नहीं आएगी। 

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार,वहां सोना हाजिर 6.40 डॉलर टूटकर 1,230.55 डॉलर प्रति औंस रह गया। अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा भी 5.8 डॉलर फिसलकर 1,232.4 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से पीली धातु पर दबाव बढ़ा है। साथ ही निवेशक अमरीकी फेडरल रिजर्व की पिछली बैठक के विवरण का इंतजार कर रहे हैं जो इसी सप्ताह जारी होने वाला है। इसमें ब्याज दरों में अगली बढ़ौतरी के बारे में कुछ संकेत मिल सकते हैं। लंदन में आज चांदी हाजिर 0.16 डॉलर लुढ़ककर 17.85 डॉलर प्रति औंस पर रही। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News