सोना 80 रुपए टूटा, चांदी 180 रुपए मजबूत

Friday, Jan 18, 2019 - 03:59 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पीली धातु में गिरावट और स्थानीय जेवराती मांग में नरमी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 80 रुपए फिसलकर 33,220 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। हालांकि, 180 रुपए की बढ़त के साथ 40,380 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। दुनिया की दो शीर्ष अर्थव्यवस्था अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध का हल निकलने की उम्मीद से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने पर दबाव रहा। सोना हाजिर 7.25 डॉलर लुढ़ककर 1,284.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 7.70 डॉलर की गिरावट में 1,284.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया।  

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध पर वार्ता को लेकर निवेशकों में आशा जगी है। इससे डॉलर में मजबूती आई है और निवेशक शेयर बाजार में जोखिम उठाने के लिए तैयार हुए हैं। दोनों कारकों ने पीली धातु पर दबाव बनाया। विदेशों में चांदी हाजिर भी 0.06 डॉलर टूटकर 15.44 डॉलर प्रति औंस रह गई।

jyoti choudhary

Advertising