Gold rate today: फिर लौटी सोने की चमक, चांदी 1,046 रुपए महंगी हुई

Tuesday, Dec 15, 2020 - 06:22 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, वैश्विक बाजारों के अनुरूप और डॉलर के मुकाबले रुपए में आई गिरावट से आज सोने का भाव 514 रुपए गिरकर 48,847 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। पीली धातु पिछले कारोबारी दिन 48,333 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

1,046 रुपए महंगी हुई चांदी 
चांदी की बात करें, तो पिछले कारोबारी सत्र के 62,566 रुपए प्रति किलोग्राम के मुकाबले आज चांदी का भाव 1,046 रुपए बढ़कर 63,612 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी क्रमश: 1,845 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और 23.16 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के स्तर पर था।

भारतीय रुपए में आठ पैसे की गिरावट आई और यह 73.63 के स्तर पर बंद हुआ। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वीपी - कमोडिटीज रिसर्च नवनीत दमानी ने कहा कि, 'सोना उच्च स्तर पर कारोबार कर रहा था क्योंकि डॉलर अपने प्रतिद्वंदियों के मुकाबले गिर गया और साथ ही अमेरिका से प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा से संबंधित अनिश्चितता भी जारी है।'

नवंबर में स्वर्ण ETF में 141 करोड़ रुपए की निकासी
लगातार सात महीने तक निवेश प्रवाह जारी रहने के बाद सोने के एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में नवंबर माह के दौरान निवेशकों की मुनाफा वसूली के चलते 141 करोड़ रुपए की निकासी हुई। इसके मुकाबले एक साल पहले इसी माह में स्वर्ण ईटीएफ में आठ करोड़ रुपए का निवेश प्रवाह हुआ था। एसोसिएसन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के पास उपलब्ध आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। स्वर्ण ईटीएफ में हालांकि अप्रैल 2020 से निवेश प्रवाह जारी है लेकिन जुलाई के बाद इसकी रफ्तार कुछ धीमी पड़ी है। 

jyoti choudhary

Advertising