बीते सप्ताह सोना कीमतों में तेजी, चांदी अपरिर्वितत

Sunday, Apr 08, 2018 - 01:53 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढऩे के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोने की कीमत 120 रुपए की तेजी के साथ 31,470 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। लाभ और हानि के बीच झूलती हुई चांदी की कीमत 39,200 रुपए प्रति किलो पर अपरिर्वितत रही।  

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में मजबूती के रुख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढऩे के कारण मुख्यतः सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में मामूली तेजी दर्शाता 1,333.40 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। 

jyoti choudhary

Advertising