त्योहारी मांग से चार दिन की गिरावट के बाद सोने में तेजी, चांदी भी 400 रुपए चढ़ी

Wednesday, Sep 20, 2017 - 05:04 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख तथा स्थानीय आभूषण निर्माताओं की लिवाली बढऩे के कारण सोने की कीमतों में चार दिन की गिरावट के बाद आज तेजी आई और यह 150 रुपए की तेजी के साथ 30,750 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की मांग बढऩे से चांदी की कीमत भी 400 रुपए की मजबूती के साथ 40,900 रुपए प्रति किलो हो गई। 

बाजार सूत्रों ने कहा कि डॉलर के कमजोर होने तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक में ब्याज दरों पर फैसला आने की संभावना के मद्देनजर विदेशों में सर्राफा बाजार में मजबूती का रुख कायम हो गया। वैश्विक स्तर पर, सिंगापुर में सोने की कीमत 0.27 प्रतिशत चढ़कर 1,314.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 17.31 डॉलर प्रति औंस हो गई। उन्होंने कहा कि हाजिर बाजार में त्योहारी मांग को पूरा करने के लिए घरेलू आभूषण विक्रेताओं ने लिवाली बढ़ा दी है जिससे तेजी को बल मिला।

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 150 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 30,750 रुपए तथा 30,600 रुपए प्रति दस ग्राम पहुंच गया। बहुमूल्यू धातु में पिछले चार दिनों में 400 रुपए की गिरावट देखी गई।  हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी के भाव 24,700 रुपए पर स्थिर रहे। चांदी तैयार 400 रुपए की तेजी के साथ 40,900 प्रति किलो हो गई जबकि साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 530 रुपए की तेजी के साथ 40,320 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए।  हालांकि चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपए और बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे। 

Advertising