कमजोर मांग से सोने की कीमतें लुढ़की, चांदी भी फिसली

Thursday, Nov 16, 2017 - 02:59 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पीली धातु में गिरावट और स्थानीय स्तर पर ग्राहकी उतरने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए लुढ़ककर 30,525 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। लगातार तीन दिन चढ़ने के बाद सोना टूटा है। चांदी लगातार दूसरे दिन लुढ़कती हुई 75 रुपए फिसलकर 40,650 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बुधवार को साढ़े तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद आज सोना हाजिर 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,277.04 डॉलर प्रति औंस रह गया। हालाँकि, दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा 1.20 डॉलर चमककर 1,284.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीका से मजबूत आर्थिक आंकड़े आने के कारण पीली धातु में गिरावट रही। बुधवार को जारी आंकड़ों में वहाँ खुदरा महंगाई में बढ़त देखी गई। साथ ही दिसंबर में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना से सोने पर दबाव रहा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर 0.03 डॉलर चढ़कर 17.02 डॉलर प्रति औंस पर रही।
 

Advertising