सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी चमकी

Saturday, Feb 17, 2018 - 03:00 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की जेवराती मांग घटने से आज इसकी कीमत 70 रुपए टूटकर 31,750 रुपए प्रति दस ग्राम रह गई जबकि औद्योगिक उठान तेज रहने से चांदी 370 रुपए चमककर 39,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

गिरावट के बाद भी सोना सवा साल के उच्चतम स्तर के करीब बना हुआ है। सप्ताह के दौरान इसके दाम 550 रुपए बढ़ चुके हैं। शुक्रवार को यह 31,820 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था जो आठ नवंबर 2016 के बाद का उच्चतम स्तर था। कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में सोने में तेजी का क्रम जारी रहने से स्थानीय स्तर पर पीली धातु को समर्थन मिल रहा है। हालांकि, आज स्थानीय ग्राहकी कमजोर पड़ने से इसमें गिरावट रही। 

Advertising